महिला उपनिरीक्षक नें गोरा शक्ति ऐप एवं उत्तराखंड पुलिस एप के संबंध में दी जानकारी लक्सर क्षेत्र के माउंट फॉर स्कूल में पहुंचे जनपद हरिद्वार से महिला उपनिरीक्षक गीता चौहान उप निरीक्षक एकता मंगाई नीलक्ष अमाउंट फॉर स्कूल में पहुंचकर छात्र छात्राओं को तथा अध्यापकों को गौरव शक्ति एप एवं उत्तराखंड पुलिस एप के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा छात्र-छात्राओं तथा अध्यापक गणों को साइबर धोखाधड़ी आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया इस अवसर पर कोतवाली यशपाल सिंह बिष्ट सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी वे स्कूल स्टाफ मौजूद रहे
Related Articles
पुलिस तथा आमजन पर फायरिंग करके भागने वाला अपराधी चढ़ा मंगलौर पुलिस के हत्थे।
पुलिस तथा आमजन पर फायरिंग करके भागने वाला अपराधी चढ़ा मंगलौर पुलिस के हत्थे। 👉 रिपोर्ट सद्दाम अली मंगलौर बुक्कनपुर के वादी मुकदमा उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह कि बयान जुबानी बाबत अभियुक्त गण तमरेज पुत्र अजीज, नदीम पुत्र कल्लू, तसलीम पुत्र सईद निवासी गण ग्राम बुक्कनपुर के द्वारा ग्राम बुक्कनपुर में इन्तसार के घर से भैंस […]
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया डिजिटल प्रशिक्षण l
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया डिजिटल प्रशिक्षण lबहादराबाद 22 नवम्बर ( महिपाल )खंड विकास बहादराबाद की भगतनपुर आबिदपुर एवं अन्नेकी की 60 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आई सी आई सी फाउंदेशन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण क्षेत्रीय सुपर वाइजर नंदी शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया l प्रशिक्षण में भाग लेने […]
आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट के छात्र-छात्राओं अध्यापक अध्यापिकाओ द्वारा वृक्षारोपण किया ग
आज दिनांक 15 जुलाई 2022 को हरेला पर्व की पूर्व संध्या पर आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट के छात्र-छात्राओं अध्यापक अध्यापिकाओ द्वारा वृक्षारोपण किया गया छात्र-छात्राओं द्वारा फलदार वृक्ष के पौधे लगाए गए इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हरेला पर्व हरियाली का प्रतीक है हमें अपने पर्यावरण […]