पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान तीन मोटरसाइकिल की सीज।
✍🏻👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढौरा पुरानी चौकी लंढौरा मैं पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान जिसमें तीन मोटरसाइकिल को किया सीज।
आजकल नाबालिक बच्चे मोटरसाइकिल चला रहे हैं जिससे आए दिन एक्सीडेंट दुर्घटना होती रहती है इसलिए लंढोरा पुलिस चौकी ने पुरानी चौकी के समीप नाबालिक बच्चों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जिसमें तीन मोटरसाइकिल सीज कर दी गई। नाबालिक बच्चों की मोटरसाइकिल के भी चालान काटे। वही जो भी मोटरसाइकिल मॉडिफाई पाई गई उनके भी चालान काटे तथा बिना नंबर मोटरसाइकिल के भी चालान काटे। वही लंढौरा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है जो भी कस्बे में नाबालिक बच्चा मॉडिफाई मोटरसाइकिल चलाते पाया गया। या बिना कागजों की मोटरसाइकिल चलाते पाया गया उन सब मोटरसाइकिलों को सीज कर दिया जाएगा।