Uncategorized

बुग्गावाला क्षेत्र के खानपुर वन रेंज मे बनवाड़ की फली के सेवन से तीन बच्चों की मौत

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
बुग्गावाला क्षेत्र के खानपुर वन रेंज मे बनवाड़ की फली के सेवन से तीन बच्चों की मौत एक की हालत नाजुक..एसएसपी के आदेश पर पनवाड़ के पौधों को पुलिस ने किया नष्ट..
बुग्गावाला क्षेत्र के खानपुर वन रेंज मे बनवाड़ की फली के सेवन से तीन बच्चों की मौत एक की हालत नाजुक..
एसएसपी के आदेश पर पनवाड़ के पौधों को पुलिस ने किया नष्ट..

बुग्गावाला थाना क्षेत्रांतर्गत के खानपुर वनरेंज में गुज्जरों के चार बच्चों ने पनवाड़ के पौधों के बीज का सेवन कर लिया,जिसें तीन बच्चों की उपचार के दौरान मौत हो गई और एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है,जिसका उपचार मैक्स अस्पताल देहरादून में चल रहा है।वही एसएसपी अजय सिंह द्वारा घटना को गभीरता से लेते हुए तत्काल इस संदर्भ में वन विभाग को सूचित किया गया और थाना स्तर पर ऐसे विषैले पौधों को नष्ट करने एवं प्रभावित परिवारों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुग्गावाला थाना क्षेत्रांतर्गत के खानपुर वन रेंज स्थित वन गुर्जरों के डेरे हैं और वन गुर्जर हमेशा से भैंसा का पालन करके दुध का कारोबार करतें है और यही पर इनके साथ वन गुर्जरों का परिवार रहता है।आज गुर्जरों के चार बच्चे शीबू,साफिया, आसिफा उम्र छह वर्ष बसीर पांच वर्ष खुले मैदान मे खेलने चलें गयें और वह पर खड़े पनवाड़ के पौधों की फलियों से बीज निकाल कर बच्चों ने उनका सेवन कर लिया,पनवाड़ के बीजों का सेवन करने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ गई और उन्हें परिजनों ने आननफानन मे उपचार के लिए एक नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया,जहां से डाक्टरों ने बच्चों की हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया,लेकिन उपचार के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई,जिसमें एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।बच्चों की मौत से परिजनों पर गम का पहाड़ टूट गया।इसके अलावा घटना को गभीरता बरता से लेतें हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने पुलिस को आदेशित किया की पुलिस अभियान के तहत गुज्जरों के डेरों के आस-पास उगे पनवाड़ के पौधों को काटकर नष्ट किया जाए और गुज्जरों व उनके बच्चों को पनवाड़ के पौधे के बारे में जानकारी देने हेतु जागरूक किया जाए और पनवाड़ के पौधे को डेरों के आस पास न उगने दें और अपने बच्चों को पनवाड़ के पौधों से दूर रखें जिससे भविष्य में ऐसी घटना न हो सके।एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने गुर्जरों के डेरों के पास उगे पनवाड़ के पौधों को नष्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *