Uncategorized

ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर हुए चुनाव परिणामो की घोषणा l

ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर हुए चुनाव परिणामो की घोषणा l
बहादराबाद 5 दिसंबर ( महिपाल )
हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खंड विकास के 21 पंचायत सदस्यों के लिए किसी ने भी अपना नामांकन नहीं किया था जबकि एक ग्राम पंचायत के वर्ड में एक प्रयासी दो वार्डो से जीत गया था, जितने के बाद उसने अभी तक अपने एक स्थान से त्यागपत्र नहीं दिया है जिस कारण वहां सदस्य का चुनाव नहीं हों सका है l जिस कारण सभी बचे सदस्यों के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हों गए है l खंड विकास अधिकारी मांस मित्तल ने ब्लॉक कार्यालय पर हुई मतगणना के बाद विजेता सदस्यों की घोषणा करते हुए बताया कि हज़ारा ग्रंट वार्ड 10 से श्रष्टि, कोटामुराद नगर वार्ड 14 से हज़ारा, मनुबास ग्रंट वार्ड 2 से सोनिया खातून, राजपुर वार्ड 12 से आसिफ, अन्नेकी हेत्तमपुर वार्ड 6 से बबिता, यही के वार्ड 14 से अनीता, अहमदपुर ग्रंट वार्ड 6 से सोनिका, दीनारपुर वार्ड 4 से सपना, अलीपुर इब्राहिमपुर वार्ड 8 से राजेंद्र कुमार, रणसूरा वार्ड 11 से गुलसफ़ा, भोवापुर चमरावल 3 से पूजा, वार्ड 5 से ज्योति देवी, वार्ड 6 से बालजीन्द्र कौर, वार्ड 8 से नीता देवी, शाहपुर शीतलाखेड़ा वार्ड 13 से गुड्डी देवी, टिक्कमपुर वार्ड 8 से रूपा देवी, अजीतपुर वार्ड 4 से रोबिन, दूधला दयालपुर वार्ड 6 विनोद कुमार, लालढांग वार्ड 4 से कीर्ति कुशवाहा, वार्ड 12 से शोभायात्रा ईवा रसूलपुर मिट्टीबेरी से संध्या को जीत मिली है l खंड विकास अधिकारी ने बताया कि अब ग्राम पंचायतों में उप ग्राम प्रधान का चुनाव होना रह गया है जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर संपन्न कराया जाएगा जिसकी घोषणा होनी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *