लंढोरा से ट्रैक्टर ट्राली ले उड़े चोर
पुलिस जुटी छानबीन में।
✍🏻👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढौरामैं सरकारी अस्पताल के सामने वाले मार्ग पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर पुलिस सीसी कैमरो की मदद से मामले की छानबीन कर रही है। फरमान ग्राम जोरासी का रहने वाला है जिसने ईंट ढुलाई के लिए ट्रैक्टर ट्राली बना रखी है ट्रैक्टर ट्राली को लंढौरा रविदास बस्ती निवासी सोहनलाल चलाता है चालक सोहनलाल का कहना है कि वह ज्वालापुर ईट लेकर गया था। सोमवार तड़के तकरीबन 4 बजे वे ट्रैक्टर ट्राली को रुड़की लक्सर मार्ग पर सरकारी अस्पताल के सामने खड़ी कर अपने घर चला गया था। वही ट्रैक्टर चालक का कहना है की जब सुबह तकरीबन 6 बजे आकर देखा तो ट्रैक्टर ट्राली वहां से गायब था। मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली मंगलौर के इंस्पेक्टर राजीव रौथान ने घटना स्थल का मुआयना किया। कोतवाल का कहना है सीसी कैमरो की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है। तथा कोतवाल राजीव रौथान ने नगर पंचायत लंढौरा को पत्र देकर बंद पड़े सीसी कैमरे चालू करने के लिए कहा है।