Uncategorized

नई तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के पहले स्मॉल थिएटर का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ।,

नई तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के पहले स्मॉल थिएटर का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ।,

हरिद्वार।बहादराबाद थाना के शान्तर शाह मे आज छोटू महाराज सिनेमा कैफे रेस्टोरेंट का जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं आस्था फाउंडेशन के संस्थापक अमित सैनी के सौजन्य से यह उद्घाटन समारोह किया गया। जिसमें जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी महाराज भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे पिरान कलियर से पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुनीष सैनी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे ने कहा कि आज छोटू महाराज की एक फ्रेंचाइजी का यहां पर शुभारंभ किया गया है। और बड़े हर्ष की बात है कि पूरे उत्तराखंड में जनपद हरिद्वार को यह सौभाग्य मिला कि यह फ्रेंचाइजी यहां पर खोली गई है।और पर्यटन के लिहाज से भी जनपद हरिद्वार के लिए यह सौभाग्य की बात है जो लोग बाहर से हरिद्वार आते हैं वह अपने परिवार के साथ यहां पर लुफ्त उठा सकते हैं। और यह काफी अच्छा प्रयास आस्था फाउंडेशन के संस्थापक अमित सैनी जी के द्वारा किया गया है जो कि जनपद हरिद्वार के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। वहीं विधानसभा पिरान कलियर से पूर्व प्रत्याशी रहे वरिष्ठ भाजपा नेता मुनीष सैनी ने कहा कि पिरान कलियर विधानसभा के लिए यह बड़े हर्ष का विषय है। जो कि इस प्रकार के उद्योग हमारे युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे। और जिनके माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वहीं उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में देश प्रगति की ओर अग्रसर है और उसी क्रम में यह पर्यटन के लिहाज से भी मील का पत्थर साबित होगा। वहीं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं आस्था फाउंडेशन के संस्थापक अमित सैनी ने कहा कि हम उत्तराखंड के लिए एक नया कांसेप्ट लेकर आए हैं। छोटू महाराज सिने रेस्टोरेंट एंड कैफे जिसमें एक ही जगह सभी प्रकार की सुविधाएं बाहर से आने वाले यात्रियों को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *