रिपोर्ट पहल सिंह राणा
10000 का इनामी फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार! लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार आदेशानुसार फरार चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ एक अभियान चलाया गयाl जिसमें मुखबिर के बताए ठिकाने पर छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जो काफी समय से फरार चल रहा था पकड़े गए व्यक्ति मुo अ o सo 909/2021धारा 147,148,149,307,394,504 भादवी वांछित / ₹10000 के इनामी अभियुक्त विशाल उर्फ काली पुत्र सेठ पाल निवासी खेड़ी कला लक्सर जिला हरिद्वार को गांव खेड़ी कला जिला हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया पकड़ने वाली पुलिस टीम में से व्o उo निo अंकुर शर्मा उo निo बबलू चौहान कांस्टेबल अरुण व कांस्टेबल हमीद खान आदि जमील रहे पकड़े गए अभियुक्त को आज नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष केस किया जा रहा है