रिपोर्ट महिपाल शर्मा
सोशल मीडिया पर तमंचे से दादागिरी करनी पड़ी महंगी, अब जाएगा जेल
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को तमंचे सहित फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा। पकड़ा गया अभियुक्त रहमान के द्वारा सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो खिंचवाने पर हरिद्वार पुलिस द्वारा रहमान को मय तमंचे के दबोच कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार व्यक्ति
रहमान पुत्र हसरत अली बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम
1.उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
2.का0 596 अकित कुमार
3-का0 76 पकज ध्यानी