पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ट्रैक्टर ट्राली चोरों को पुलिस ने भेजा जेल।
✍🏻👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढौरा क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले चोर आये पुलिस की गिरफ्त में चोरी का माल भी किया बरामद। आपको बता दें
दिनांक 8-12-22 को लंढौरा सरकारी अस्पताल से ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो गया था। वही पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी हुई। वादी फरमान पुत्र सगीर नि० ग्राम जौरासी थाना रुड़की द्वारा उत्तराखंड पुलिस ऐप पर एक ई एफआईआर बाबत अज्ञात चोर द्वारा स्वयं का ट्रेक्टर यू0के0 17 एन 7759 मय ट्राली को चोरी कर ले जाने के संबंध में दर्ज की गए,जिसे एससीआरबी के द्वारा थाना मंगलोर पर मु0अ0सं0 1410/22 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया।मुकदमा के विवेचक द्वारा मय हमराही कर्म गणों के सुराग लगाकर,मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आज दिनांक 13-12-22 चोरों को पकड़ा गया व चोरों से सख्ती से पूछताछ कर इनकी निशानदेही पर लक्सर से पहले रेलवे फ्लाईओवर के नीचे झाडियो के गन्ने के खेत के बगल से चोरी का माल सत प्रतिशत बरामद किया गई।अभ्युक्त गणों को नियम अनुसार माननिय न्या0 पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियक्त गण
- नीरज पुत्र बालचंद 2. सुन्दर उर्फ सोनू पुत्र सुरेश निवासीगण ग्राम गोविन्दगढ थाना पथरी जनपद हरिद्वार
सम्बन्धित मुकदमा
मु0अ0सं0 1410/22
धारा 379/411 आईपीसी
पुलिस टीम
उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिह
का0 887 संजय
का0 458 मनीष