रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
त्याग समर्पण सेवा का पर्याय ही स्काउटिंग गाइडिंग है उक्त विचार मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार श्री कमलेश कुमार गुप्ता द्वारा आज भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तराखंड जनपद हरिद्वार के राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा शिविर 2023 के पांच दिवसीय शिविर की पूर्व संध्या पर आयोजित कैंफायर कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए।
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तराखंड जनपद हरिद्वार का राज्य स्तरीय शिविर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज रोहन की किशनपुर में आयोजित किया गया जिसका आज समापन हो गया है समापन समारोह कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर आयोजित कैंप फायर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार उपस्थित रहे उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए टेंट गजल मचान पुल इत्यादि का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने बच्चों द्वारा निर्माण किए गए टेंट गेजेट्स पायनियरिंग की बुरी बुरी प्रशंसा की इसके बाद कैंप फायर कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए उन्होंने कहा कि त्याग समर्पण एवं सेवा भाव के भाव को जागृत करना ही स्काउटिंग गाइडिंग का मुख्य उद्देश्य है, बच्चों का सर्वांगीण विकास हो इसीलिए प्रत्येक विद्यालय में स्काउटिंग गाइडिंग की यूनिट का गठन होना अनिवार्य है।
प्रादेशिक संगठन आयुक्त उत्तराखंड एवं शिविर संचालक बिरेंद्र सिंह बिष्ट जी ने इस अवसर पर अपने संबोधित में कहा कि इस पांच दिवसीय आवासीय राज्य स्तरीय शिविर में जो बच्चे सफलता प्राप्त करेंगे उन बच्चों को गवर्नर हाउस में राज्यपाल द्वारा"राज्य पुरस्कार" प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला सचिव राजेश सैनी, जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) पूर्वेंद्र कुमार शर्मा जिला संगठन आयुक्त (गाइड )अल्पना मेहता जिला, प्रशिक्षण आयुक्त(गाइड) सुमेधा सिंह राज्य काउंसलिंग प्रतिनिधि शगुन सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त( स्काउट) अहसान उद्दीन, जिला स्काउट मास्टर सुमित सिंह विशाल शर्मा पदम सिंह मयंक गोयल,महिपाल शर्मा,राजेंद्र चौधरी, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सत्यपाल सिंह , सत्येंद्र चौहान महेश चौहान राम कुमार चौहान जितेंद्र सिंह मोनिका शर्मा शगुन सिंह नेहा चौहान महिपाल शर्मा विशाल शर्मा मोनिका भटनागर दीपा सैनी प्रेरणा वालिया शालू तोमर मोहती देवी,पूनम रानी,शानू मैठाणी,बबिता,अखिल वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
जिला सचिव राजेश सैनी यह भी जानकारी दी गई कि पांच दिवसीय परीक्षा शिविर में बच्चो की विभिन्न विषयों की परीक्षाओं से बच्चे को गुजारना पड़ा जैसे स्काउटिंग के नियमप्रतिज्ञा ,सिद्धांत ,सेल्यूट, बाया हाथ मिलाना, स्काउट /गाइड चिन्ह, स्काउट /गाइड आंदोलन की जानकारी, स्काउट झंडा, बीपी एक्सरसाइज, स्वास्थ्य के नियम, प्रार्थना ,झंडा गीत, गांठे एवं बंधन, प्राथमिक चिकित्सा, आग जलाना, कंपास की जानकारी, प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान लगाना, पायनियरिंग, कैंप क्राफ्ट, टेंटपिचिंग, गेजेट्स इत्यादि । आज प्रातः सर्वधर्म प्रार्थना के बाद शिविर का विधिवत समापन हो गया है।