चोरी के सामान सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार l
लक्सर पुलिस ने चोरी के सामान सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि रात में दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है तथा उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रुड़की रोड से अभियुक्त फिरोज पुत्र फारुख निवासी ग्राम बसेड़ी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष को चोरी किए गए एक गैस सिलेंडर भारत कंपनी एवं 1680 रुपए नकद व सिगरेट के सात डब्बे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने बताया उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उसको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र में अगर किसी को भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे उसकी सूचना तुरंत लक्सर पुलिस को दें जिससे वक्त रहते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके l