नशा मुक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
जंहा आज का युवा नशे के ग्रस्त से घिरा जा रहा हैं, वंही राजकीय प्राथमिक विद्यालय स016 एवम राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बह्रामपुरी के छात्रों ने नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम चला कर समुदाय के लोगो को जागरूक कर रही हैं|
आज अभिप्रेरणा फाउंडेशन और पैनासोनिक लाइफ सोल्युशन्स इंडिया प्रा0 लिमिटेड, हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय स016 कनखल एवम राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बह्रामपुरी हरिद्वार मे समुदायक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमें बच्चो ने समाज मे फैल रहे नाशे के कैंसर को रोकने के उपाय बताये| शराब, तम्बाकू, गुटका, ड्रग्स से होने वाले नुकसान को गिनवाया, वंही परिवार मे होने वाले जान माल की हानि को भी नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रदर्शित किया| वंही राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बह्रामपुरी के छात्रों ने मोबाइल फ़ोन के नशे पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें बच्चो के साथ साथ माता पिता के ऊपर भी मोबाइल फ़ोन के नशे को दर्शया, उन्होंने यह संदेश भी दिया कि समाज मे फैल रहे मोबाइल के दुष्प्रभाव को कैसे कम किया जा सकता हैं| कार्यक्रम मे कक्षा 4 और 5 के छात्रों के साथ दोनों स्कूल की प्रधानाचार्या अनामिका श्रीवास्तव, गीतांजलि शर्मा, नीरज शर्मा, शशि, सीमा ठाकुर, ममता, राखी गुल, मोनिका शर्मा, सुशीला तेजयान और अमित वर्मा उपस्थित थे|