Uncategorized

एक मीटिंग के दौरान स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने से असहज स्थिति पैदा हो गई।

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
पतंजलि अनुसंधान बहादराबाद में एक मीटिंग के
दौरान स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने से असहज स्थिति पैदा हो गई। इस मीटिंग में लगभग 150 महिला-पुरुष मौजूद थे और बड़ी संख्या में लोग रूfcम एप के जरिए जुड़े हुए थे। पुणे से जूम एप पर जुड़े एक युवक के सिस्टम से यह कारनाममा हुआ है। उसके खिलाफ बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।आरोप है कि देश विदेश में पतंजलि की छवि खराब करने के
लिए जानबूझकर यह कृत्य किया गया है। पुलिस ने मुकदमा कर छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक, पतंजलि अनुसंधान संस्थान में ग्राफिक
डिजाइनर व टाटा विश्लेषक के पद पर कार्यरत कमल भदौरिया और शिवम वालिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पतंजलि अनुसंधान संस्थान में हर माह के दूसरे शनिवार में पतंजलि आरडीटोरियम में उच्च स्तर के पी०आर०आई० के वैज्ञानिको का विज्ञानम कार्यक्रम में किसी भी टॉपिक को लेक भाषण के रूप मे जानकारी देने का कार्यक्रम रहता है।बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जल्द ही उसे गिरफ्तार करने के लिए एक टीम पुणे भेजी
जाएगी। पतंजलि में कॉल कर फिर मांगा था लिंक….
आकाश ने पहले लाल रंग की स्कीन शेयर की। उसमे नाम
आकाश लिखा हुआ आया व उसके आकाश ने कुछ समय तक न्यूड/ अश्लील वीडियो शेयर की। महिलाओ के देखने पर आकाश ने आभद्रता की। जिससे महिलाओं को शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ा । शिकायतकर्ता ने बताया कि आकाश ने पतंजलि में फोन कर जूम ऐप से जुडने के लिए लिंक मागा था। आरोप लगाया कि आकाश ने न्यूड / अश्लील वीडिया जानबूझकर दिखाकर महिलाओं से अभद्रता करते हुए पतजलि जैसे संस्थान की छवि धूमिल की। इसकी वीडियो भी तहरीर के साथ पुलिस को दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *