हरिद्वार मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर
शिविर में 130 लोगो की की गई निशुल्क जांच एवं परामर्श
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
बहादराबाद पंचायत घर में रविवार के दिन हरिद्वार मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के तत्वाधान में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 130 लोगों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच कराई एवं परामर्श दिया शिविर में मरीजों के लिए निशुल्क शुगर की जांच हड्डियों की जांच एवं परामर्श के साथ दवाइयां भी निशुल्क दी गई।।
शिविर में हरिद्वार के प्रतिष्ठित फिजीशियन डॉक्टर अश्वनी चौहान,प्रतिष्ठित सर्जन डॉ देवव्रत सिंह,ऑर्थो स्पाइन के मशहूर डॉक्टर दीपक सिंह एवं डेंटल केयर विभाग से डॉ विदित उपस्थित रहे।।
डॉक्टर अश्वनी ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने का कारण लोगों के अंदर बीमारियों के प्रति जागरूकता पैदा करना है लोग अपनी दिनचर्या संतुलित रखें।। शिविर में आने वाले सभी मरीजों से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आह्वान किया गया।। साथी ही डॉक्टर अश्वनी ने बताया कि इस प्रकार के शिविर हर माह लगाने का हमारा प्रयास करें ताकि अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश पहुंचे।।
राजकमल डिग्री कॉलेज के प्रबंधक डॉ राघवेंद्र सिंह चौहान ने बताया इस प्रकार के शिविर समाज में एक अच्छा संदेश देते है।। डॉ राघवेंद्र सिंह ने सभी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि अपने व्यस्ततम दिनचर्या में समय निकालकर समाज के लिए देना एक अनुकरणीय उदाहरण है।।
बहादराबाद से अमित चौहान एवं धन्वी लैब से प्रशांत चौहान द्वारा चिकित्सा शिविर में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।।
रोहित चौहान ने कहा बहुत से ऐसे गरीब लोग हैं जिनको सिर्फ आर्थिक स्थिति के कारण सही इलाज नहीं मिल पाता है और हरिद्वार मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल उन्हीं और समर्थ लोगों के लिए हमेशा खड़ा है और बहुत कम खर्चे में प्रतिदिन बहुत से मरीज हॉस्पिटल से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।।
शिविर में हॉस्पिटल की मेडिकल टीम से दीपक,राधिका,कोमल,संजू ,अर्पित ,गौरी,अमरजीत एवं भारत टॉरेंट फार्मा से उपस्थित रहे।।