हंस फाउंडेशन का मोबाइल मेडिकल यूनिट मेडिकल सेवा प्रोग्राम लगातार जारी l लक्सर क्षेत्र के सलेमपुर बक्कल एवं रामपुर ग्राम पंचायत में दोनों कामों में शनिवार 17 दिसंबर को पहुंचकर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा हंस फाउंडेशन यूनिट की ओर से निशुल्क दवाइयां वितरण की गई फार्मेसिस्ट डॉक्टर आशीष नेगी ने बताया कि हंस फाउंडेशन जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है जिसमें प्रत्येक एमएमयू डॉक्टर एवं ऑफिसर सोशल प्रोजेक्ट एमडीएस डॉक्टर और एक फार्मेसिस्ट एक लैब तकनीशियन और एक ड्राइवर द्वारा समर्थित होता है जिसमें फार्मासिस्ट द्वारा बताया की हाथ में दर्द होना या पेट में दर्द होना चोट लगा शरीर में कहीं किसी तरह की दिक्कत का इलाज सफलतापूर्वक किया जाता है तथा उन्होंने बताया कि फार्मेसिस्ट द्वारा दादरी तथा गर्भवती महिलाओं को पोषण और स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी मुफ्त में दी जाती है जिस से आने वाली संतान स्वस्थ हो सके उन्होंने बताया कि हंस फाउंडेशन की टीम अविकसित व् दुर्लभ क्षेत्रों में पहुंचाने का प्रयास करता है ताकि यह महत्वपूर्ण प्राथमिक सेवा राइफल सेवा प्रदान की जा सके उन्होंने बताया कि आज हमारी टीम द्वारा सलेमपुर बक्कल ग्राम पंचायत रायपुर पहुंचकर 206 लोगों की मुक्त सेवा की गई
Related Articles
रानीपुर पुलिस ने बरामद किए चोरी के 05 दोपहिया वाहन, दो चोर गिरफ्तार l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा रानीपुर पुलिस ने बरामद किए चोरी के 05 दोपहिया वाहन, दो चोर गिरफ्तार l गत 14 अगस्त को गढ़मीरपुर रानीपुर निवासी गुलसनव्वर ने कोतवाली रानीपुर में शिकायत देकर बताया कि घर के बाहर से उसकी मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा ली है। शिकायत के आधार पर कोतवाली रानीपुर ने […]
रुड़की रामपुर रोड पर गोयल स्वीट्स प्रतिष्ठान का हुआ उद्घाटन,आचार्य सेमवाल जी महाराज तथा गणमान्य जनों ने दी बधाई
रुड़की रामपुर रोड पर गोयल स्वीट्स प्रतिष्ठान का हुआ उद्घाटन,आचार्य सेमवाल जी महाराज तथा गणमान्य जनों ने दी बधाई संवाददाता सोमवीर सैनी रुड़की।नगर के प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडारन में आज एक और नया नाम जुड़ गया है,जिसका विधिवत रूप से आज उद्घाटन किया गया।उद्घाटन अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने […]
राम लीला में उमड़ रहे दर्शक l
( महिपाल )कस्बा बहादराबाद के 126वे वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन रावण व ऋषि कन्या वेदवती के साथ हुए संवाद की लीला का स्थानीय कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन किया गया, जिसमे कलाकारो द्वारा अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री रामलीला महोत्सव में रविवार की रात रावण जन्म से लेकर रावण अत्याचार और रावण […]