कोतवाली मंगलौर परिसर में अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर किया गोष्ठी कर अल्पसंख्यकों की समस्या सुनी गई।
रिपोर्ट सद्दाम अली
कोतवाली मंगलौर में अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र में निवासरत अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों से गोष्टी करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा आदेश प्राप्त किए गए थे आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर मनोज मेनवाल द्वारा थाना कोतवाली मंगलौर परिसर में समय 11:00 बजे से कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में निवासरत समस्त अल्पसंख्यक जैन, मुस्लिम, आदि समाज लोगों की गोष्ठी आहूत की गई गोष्ठी में उनकी समस्या सुनी गई इससे अतिरिक्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण आयोग द्वारा दुर्गा मॉडर्न राजकीय इंटर कॉलेज मंगलौर के 3 मेधावी बालिकाओं में कुमारी गुलफिशा, कुमारी मुस्कान, वह कुमारी आशना, जिनके क्रमशः96% 92% तथा 95.6% अंक प्राप्त थे को जिला अल्पसंख्यक कल्याण हरिद्वार द्वारा प्रदत प्रमाण पत्र को वितरित किया गया उक्त आयोजन थाना स्थानीय सर्व समाज व्यक्ति उपस्थित रहे।