नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 14 घंटे में गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल।
✍🏻👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
*सहारनपुर* नागल थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मन्दबुद्धि नाबालिग युवती के दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद किया गिरफ्तार,नागल क्षेत्र के एक गांव में हुए मन्दबुद्धि नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम पीड़ित युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी 14 साल की बेटी है जो कि मनोरोगी है घर के सभी लोग दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए गए हुए थे पड़ोस में अपने मामा के यहां आए जनपद हरिद्वार के लंढोरा निवासी गौतम मेरी मन बुद्धि लड़की को अकेला पाकर उसे बहला-फुसलाकर जंगल में ले गया जहां उसके साथ उसने दुष्कर्म किया गांव वालों को भनक होने पर ग्रामीणों को आता देख वह जंगल के रास्ते फरार हो गया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को मात्र 14 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।