10000 का इनामी अपराधी अभियुक्त गिरफ्तार l खानपुर पुलिस ने 10000 के इनामी फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है वरिष्ठ पुलिस अधिकारी महोदय दवारा आदेशा का अनुपालन करते हुए इनामी वांछित चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी खानपुर महोदय के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक कल्पना शर्मा, कानिo सुनील कुमार, कनिo सुधीर कुमार आदि की टीम बनाई गई जिस पर पुलिस टीम ने घनिष्ठ निगरानी रखते हुए अभियुक्त को घेराबंदी कर डीoएस o रोलिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि मोनू पुत्र सुकनंदन निवासी ग्राम व पोस्ट खानपुर जिला हरिद्वार के विरुद्ध मुo अo संo 326/धारा 376(3),506 भादवि व् 3क /4(2) पोस्को अधिनियम मे फरार चल था जिसको पुलिस द्वारा घेराबंदी कर डीo एसo कॉलिंग फैक्ट्री के पास से टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जिसको आज विधिक कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष की 55 वी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि देते भाजपा नेता नवीन जैन।
पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष की 55 वी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि देते भाजपा नेता नवीन जैन। 👉 रिपोर्ट सद्दाम अली रूड़की।तहसील कैम्प कार्यलय पर भाजपा नेता व मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने एकात्म मानववाद प्रेणता जनसंघ अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 55-वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की व उनके आदर्शों एंव सिद्धांतों […]
भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलकपुर में कैडेटस की भर्ती रैली का आयोजन किया गया
कैडेटस की भर्ती रैली का आयोजन किया गया। रिपोर्ट कविता राजपूत खबर खानपुर सेशंकर इंटर कॉलेज तुगलकपुर मेंआज 84 बटालियन एन सी सी रूड़की, के सभी अधिकारी कर्नल आर रमेश के निर्देशानुसार। भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार में आज कैडेटस की भर्ती रैली का आयोजन किया गया। भर्ती रैली में 70 से 80 […]
ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचयात सदस्यों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ l
ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचयात सदस्यों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ lबहादराबाद 19 अक्टूबर ( महिपाल ) ब्लॉक बहादराबाद के सभागार में आज हाल ही में चुन कर आए 80 ग्राम प्रधान एवं 875 ग्राम पंचायत सदस्यों को खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई l इस अवसर […]