10000 का इनामी अपराधी अभियुक्त गिरफ्तार l खानपुर पुलिस ने 10000 के इनामी फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है वरिष्ठ पुलिस अधिकारी महोदय दवारा आदेशा का अनुपालन करते हुए इनामी वांछित चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी खानपुर महोदय के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक कल्पना शर्मा, कानिo सुनील कुमार, कनिo सुधीर कुमार आदि की टीम बनाई गई जिस पर पुलिस टीम ने घनिष्ठ निगरानी रखते हुए अभियुक्त को घेराबंदी कर डीoएस o रोलिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि मोनू पुत्र सुकनंदन निवासी ग्राम व पोस्ट खानपुर जिला हरिद्वार के विरुद्ध मुo अo संo 326/धारा 376(3),506 भादवि व् 3क /4(2) पोस्को अधिनियम मे फरार चल था जिसको पुलिस द्वारा घेराबंदी कर डीo एसo कॉलिंग फैक्ट्री के पास से टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जिसको आज विधिक कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
लक्सर जंक्शन की जो ट्रेनों की समस्या है उसके बारे में बात की
पीएमओ ऑफिस में अंडर सेक्रेट्री श्रीमान मंगेश घिल्डियाल जी से फोन के माध्यम से बात कर लक्सर जंक्शन की जो ट्रेनों की समस्या है उसके बारे में बात की और सोशल मीडिया के माध्यम से बाईपास से चलती ट्रेन में उतरने चढ़ने की समस्या से अवगत कराया उनके कहे अनुसार उनके नाम एक ज्ञापन डीआरएम […]
बुग्गावाला की बेटी ने किया घाड़ का नाम रोशन, हुआ भव्य स्वागत
बुग्गावाला की बेटी ने किया घाड़ का नाम रोशन, हुआ भव्य स्वागत बुग्गावाला/भगवानपुरघाड़ क्षेत्र बुग्गावाला की बेटी ने घाड क्षेत्र का नाम रोशन किया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को इस बेटी पर गर्व है। दरअसल नेपाल में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में बुग्गावाला की बेटी दीपिका पाल ने प्रथम स्थान हासिल किया है। जिसमें उनको […]
जिलाधिकारी ने ली सडक सुरक्षा समिति की बैठक, दिए कड़े निर्देश
रिपोर्ट महिपाल शर्मा जिलाधिकारी ने ली सडक सुरक्षा समिति की बैठक, दिए कड़े निर्देश l जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सड़क सुरक्षा से सम्बन्घित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से […]