चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक गिरफ्तार l ….. लक्सर पुलिस में चोरी तथा अन्य अपराधिक घटनाओं को देखते हुवे चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस ने ज़शोदर तिराहे पर चेकिंग कर के दौरान एक अभियुक्त को पकड़ा लिया पूछताछ करने पर जिसने अपना नाम जुगनू पुत्र रमेश निवासी बादशाहपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार बताया जिसने चोरी की मोटरसाइकिल नंबर uk08 ए जी 3972 अपाचे के साथ गिरफ्तार कर लिया कोतवाल अमर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा जो अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिल uk08 ए जी 39 72 अपाचे के साथ गिरफ्तार किया है उपरोक्त मोटरसाइकिल के चोरी के संबंध में कोतवाली लक्सर पर मुकदमा अपराध संख्या 1207 / 22 धारा 379 आईपीसी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत है उन्होंने बताया की है मोटरसाइकिल दिनांक 13:12 2022 की शाम 6:00 बजे जीवन ज्योति हॉस्पिटल टीकमपुर से चोरी हुई थी जिसको आज पुलिस ने चकीग के दौरान बरामद कर लिया गया है जिसके खिलाफ संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को आज माननीय नया लेकर समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
लक्सर पुलिस द्वारा महाराजपुर कला में किया गया चौपाल कार्यक्रम आयोजित,
रिपोर्ट पहल सिंह लक्सर पुलिस द्वारा महाराजपुर कला में किया गया चौपाल कार्यक्रम आयोजित,उत्तराखंड देवभूमि को नशा मुक्त करने के लिए नशा मुक्ति करने व अभियान 2025 को साकार करने के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर द्वारा आज दिनाक- 09.09-2023 को ग्राम महाराजपुर […]
क्रांतिकारी शालू सैनी बनी इंसानियत की मिसाल,दो अंतिम संस्कार एक साथ किए,एक मुस्लिम धर्म अनुसार और एक हिंदू धर्म अनुसार,एक को कब्रिस्तान ले गई तो एक को शमशान घाट
क्रांतिकारी शालू सैनी बनी इंसानियत की मिसाल,दो अंतिम संस्कार एक साथ किए,एक मुस्लिम धर्म अनुसार और एक हिंदू धर्म अनुसार,एक को कब्रिस्तान ले गई तो एक को शमशान घाटरुड़की।महिलाएं शमशान घाट नहीं जाती,इस मिथक को तोड़ पूरे देश के लिए मिशाल बन चुकी क्रांतिकारी शालू सैनी ने एक बार फिर से दो लावारिस शवों को […]
बीटी एस एस की बैतक में हुआ मंथन हरिद्वार।
बीटी एस एस की बैतक में हुआ मंथनहरिद्वार।भारत तिब्बत समन्वय संघ की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक वृंदावन में सम्पन्न हुई। उत्तराखंड प्रान्त से 10 से अधिक पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में प्रतिभागिता की। राष्ट्रीय बैठक से लौटे बीटीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर प्रयाग दत्त जुयाल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य की सीमा तिब्बत से लगने के […]