रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
•श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा उद्घोषित 5000/-रुपये का ईनामी अभियुक्त को खानपुर पुलिस द्वारा बिजनौर उत्तर प्रदेश से किया गया गिरफ्तार ।
थाना खानपुर पंजीकृत मु0अ0सं0 127/2020 धारा 419,420,467,468,471, भा0द0वि बनाम पंकज निवासी फीना ,त0 चांदपुर जिला बिजनौर पंजीकत हुआ, उपरोक्त मुकदमा में नामजद पंकज उपरोक्त मुकदमा पंजीकरण के समय से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिऱप्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी किन्तु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था , उपरोक्त क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेत ईनामी श्रेणी में रखते हुए 5000 रुपये का ईनाम रखा व अभियुक्त को गिरफतार करने हेतु कड़े निर्देश दिये । दिनांक 21-12-2022 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा टीम गठऩ की गई व अभियुक्त के मसखन फीना बिजनौर उत्तर प्रदेश में देर रात दबिश देते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को धरदबोच कर गिरफ्तार किया । आवश्यक विधिक कार्यवाही के अभियुक्त को मा0 न्यायालय समक्ष पेश कियाजा रहा है।
नाम पता अभियुक्तः-
1-पंकज पुत्र रायबहादुर निवासी ग्राम फीना, त0 चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर –प्रदेश ।
पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 रविनद्र कुमार –थानाध्यक्ष खानपुर
2- उ0नि0 नवीन सिंह चौहान
3- कानि0 1154 अजीत तोमर
4- कानि0 135 अरविन्द सिंह रावत