बिक सैलो कम्पनी से निकाले गये मजदूरों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन l
बहादराबाद 23 दिसम्बर ( महिपाल )
सिडकुल की बिक सैलो कम्पनी से निकले गये सैकड़ो मजदूरों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन उन्होंने कहा कि सैकड़ों कर्मचारीयो को बिना कोई सूचना या नोटिस के कर्मचारियों को निकाल दिया गया था जिससे सैकड़ों कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं और उनके परिवार को भूखे मरने की नौबत आ गई है। हम लगभग 22 दिन से अपनी जायज मांगों को लेकर पहले फैक्ट्री गेट पर प्रबंधन से और उसके बाद श्रम कार्यालय पर जाकर श्रम अधिकारियों से न्याय की मांग की परंतु हमें अभी तक न्याय नहीं मिला है। पिछले 3 दिसंबर को सहायक श्रम आयुक्त एसएस रांगड द्वारा कहा गया था कि प्रबंधन के मुख्य 4 लोगों के विरुद्ध एफ आई आर करने जा रहे हैं परंतु आज तक वह एफ आई आर भी दर्ज नहीं की गई और श्रमिकों को गुमराह करने का काम किया गयाl 9 दिसंबर को हम आपसे मिले थे इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री सुमित सिंघल दुवारा आपसे वार्ता की गई थी आपके द्वारा हमें यह आश्वासन दिया गया था कि प्रबंधन के साथ जल्द ही आपकी वार्ता होगी परंतु आज 10 दिन का समय बीत जाने के बाद भी कोई वार्ता नहीं की गई और न ही हमारी मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया गया l इसी बात को लेकर 22 दिसंबर 2022 को हम सभी एकत्रित हुये है और हमारी मांगों को जल्द पर किया जाये इस दौरान हिमानी, ज्योति, उषा देवी, सुमित कुमार, अजय कुमार, अमन, वंदना, रूपा, तनु, ललित, रानी, सुनीता देवी, पुष्पा रानी, ममता देवी, लक्ष्मी देवी, बबली, राजेश्वरी, शालू, गुड्डी देवी, मिथलेश, रेणु देवी, अंजू निशा, सुल्ताना, सचि,न सुमन देवी, ममता यादव, मुन्नी देवी, मधु, शिवानी, गुड़िया, करिश्मा, रचना, सोनी, मुनेश, डिंपल, पूजा, सागर, विमलेश, वर्षा आदि शामिल रहे।