प्रदूषण विभाग की बड़ी कार्रवाई ईट भट्टों से पकड़ा रबड़ का स्टॉक
✍🏻👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढौरा ईट भट्टों पर रबड़ जलाने को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हरकत में आ गया है शुक्रवार को प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने लंढौरा में एक भट्टे पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में रबड़ पकड़ी है प्रदूषण विभाग की टीम ने मौके पर मिली रबड़ कटान मशीन व एक ट्रैक्टर को सीज करते हुए भट्टा स्वामी को रबड़ को ऑयल कंपनी में ले जाकर नष्ट करने के आदेश दिए हैं अधिकारी का कहना है कि भट्टे पर कार्रवाई किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लंढौरा और मंगलौर के आसपास सो से अधिक ईट भट्टे हैं प्रदूषण नियंत्रण विभाग को काफी दिनों से कुछ ईट भट्टों पर रबड़ जलाए जाने की शिकायत मिल रही थी। शुक्रवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी सुनील डबराल के नेतृत्व में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने नगला इमरती में फोरलेन के समीप एक ईंट भट्टे पर छापामारी के दौरान करीब ढाई सौ कुंतल रबड़ का जखीरा पकड़ा है। अधिकारी सुनील डबराल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के एक ईट भट्टे पर भारी मात्रा में रबड़ का स्टॉक पाया गया है। मौके पर मिली रबड़ कटान मशीन एक ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है उन्होंने ईट भट्टे पर छापामारी के दौरान मिली रबड़ के संबंध में रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजी जा रही है। उन्होंने कहा की यदि ईट भट्टों पर रबड़ का इस्तेमाल करते पकड़े जाते हैं तो उन भट्टो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी जीएसटी कैंसिल कर दी जाएगी।