चोरी की मोटर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने चोरी की मोटर के साथ एक अभियुक्त को सोसायटी लक्सर के सामने निर्माणाधीन मकान से चोरी कर ले जाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि अवनीश कुमार पुत्र राजीव सिंह निवासी कानेवाली थाना खानपुर जिला हरिद्वार की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया था जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी की मोटर के साथ सोसाइटी लक्सर के सामने से पानी की मोटर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आशु उत्तर पुत्र स्वर्गीय विनोद कुमार निवासी निकट सब्जी मंडी लक्सर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार बताया जिसके खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जिसको आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
कॉलेज आफ इंजीनियरिंग रूड़की, कोर विश्वविद्यालय मे दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lकालेज आफ इंजीनियरिंग रूड़की, कोर विश्वविद्यालय मे दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन lआई.आई.एम. काशीपुर व उद्योग निदेशालय, उत्तरा dxखण्ड सरकार के सहयोग से आयोजित हआ कार्यक्रम इन्क्यूबेशन एवं इनोवेशन सेंटर, कालेज आफ इंजीनियरिंग रूड़की , कोर विश्वविद्यालय और आई.आई.एम. काशीपुर के सहयोग से दो दिवसीय (13-14 मार्च, 2023) स्टार्टअप बूट […]
वाहनों की मरम्मत की दुकान में लगी आग, लाखो के नुकसान का अनुमान l
वाहनों की मरम्मत की दुकान में लगी आग, लाखो के नुकसान का अनुमान lबहादराबाद 29 अप्रैल ( महिपाल )सिडकुल फायर स्टेशन कोआज प्रातः काल लगभग 5.30बजे के आसपास सूचना प्राप्त हुई कि महादेव पुरम सलेमपुर में दुकानों में आग लगी है, जिस पर फायर स्टेशन सिडकुल से तत्काल दो फायर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना […]
60 लीटर अवैध शराब भट्टी उपकरण के साथ एक गिरफ्तार एक फरार
60 लीटर अवैध शराब भट्टी उपकरण के साथ एक गिरफ्तार एक फरारलक्सर पुलिस ने 60 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने की भट्टी व अन्य उपकरण के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक फरार हो गया है, लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमंत सिंह नेगी ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिल […]