मंगलोर पुलिस ने लापता महिला(मानसिक रूप से विक्षिप्त) को मिलवाया उसके परिजनों से,परिजनों ने की पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा,,
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढोरा पुलिस द्वारा रात्रि को डायल 112 की सूचना पर कि लंढोरा क्षेत्र में एक महिला मानसिक रूप से बीमार लावारिस अवस्था में घूम रही है ।इस पर तत्काल चौकी प्रभारी लंढौरा उपनिरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चेतक कर्म गण तथा एक महिला होम गार्ड को मौके पर भेजा गया। तथा चेतक का0 887 संजय तथा का0 458 मनीष व महिला होमगार्ड अनिता के द्वारा महिला को नियमानुसार अपनी संरक्षता में लेकर तसल्ली देते हुए पूछताछ की गई तो उसके द्वारा स्वयं का नाम सुनंदा पुत्री सतपाल निवासी थाना सिवारा जिला बिजनौर बताया । मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही थी तथा यहां आने का कारण तथा कुछ और स्पष्ट रूप से नहीं बता पाई। थाना बिजनौर से जानकारी कर इसके परिजनों को सूचित किया गया, परिजनों को लंढोरा चौकी बुलाकर महिला को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया अपनों से मिलकर महिला के चेहरे पर मुस्कान आई, परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।