Uncategorized

ईट भट्टे पर खनन करती जेसीबी पकड़ी। भट्टा स्वामी और तहसीलदार के बीच गर्मा गर्मी का माहौल।

ईट भट्टे पर खनन करती जेसीबी पकड़ी। भट्टा स्वामी और तहसीलदार के बीच गर्मा गर्मी का माहौल।

👉रिपोर्ट सद्दाम अली

लंढौरा ईट भट्टे पर खनन करती जेसीबी पकड़ने पर तहसीलदार और भट्टा स्वामियों के बीच तनातनी का माहौल हो गया तहसीलदार ने जेसीबी और मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। सोमवार दोपहर लंढौरा में एक ईंट भट्टे पर जेसीबी से मिट्टी का खनन किया जा रहा था इसी दौरान तहसीलदार शालिनी मौर्य क्षेत्र में खनन को लेकर निरीक्षण कर रही थी तहसीलदार ने भट्टा स्वामी से खनन की परमिशन दिखाने के लिए कहा करीब 1 घंटे बीतने के बाद भी भट्टा स्वामी परमिशन के कागज नहीं दिखा पाया। जिसपर तहसीलदार ने पुलिस को बुलाकर जेसीबी और मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली जब्त करने के लिए कहा। इस पर 6 से अधिक ईंट भट्टा स्वामी तहसीलदार के साथ तनातनी करने लगे भट्टा स्वामियों का कहना है कि प्रशासन की ओर से उन्हें दो मीटर मिट्टी खुदाई करने की इजाजत दी गई है। उधर तहसीलदार का कहना है कि अगर उनके पास लिखित अनुमति है तो उसे दिखाएं। लेकिन भट्टा स्वामी बिना कागज दिखाएं कार्रवाई न करने को लेकर तनातनी करते रहे जिसके बाद जेसीबी और मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर लंढौरा पुलिस के हवाले कर दिया गया। तहसीलदार शालिनी मौर्य ने बताया वाहनों को पुलिस के हवाले करने के साथ मामले की रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी गई है आगे की कार्रवाई एसडीएम के निर्देशनुसार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *