Uncategorized

5000 रूपये का फरार इनामी को पुलिस ने धर दबोचा l

रिपोर्ट पहल सिंह राणा

5000 रूपये का फरार इनामी को पुलिस ने धर दबोचा l लक्सर पुलिस ने ₹5000 के इनामी को मुखबिर की सूचना पर बालावाली की ओर से गिरफ्तार कर लिया है लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान तलाश वांछित इनामी अभियुक्त के अनुपालन में आज दिनांक 28 दिसंबर 2022 को लक्सर कोतवाली ने मुकदमा अपराध संख्या 499 जो संबंधित मुकदमे से फरार चल रहा था उस पर उच्च अधिकारियों के द्वारा ₹5000 इनाम घोषित किया गया था उन्होंने बताया फरार अभियुक्त जिसका नाम पर कल्लू पुत्र शुक्रमपाल निवासी समषो उर्फ मिर्जापुर शाहजहांपुर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को बालावाली से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त विगत 1 वर्ष से फरार चल रहा था उसको संबंधित मुकदमे में दाखिल कर उसको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *