5 लीटर कच्ची शराब के साथ 1 अभियुक्ता गिरफ्तार
बुग्गावाला/भगवानपुर
नशीले पदार्थ व अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए बुग्गावाला पुलिस ने एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अभियान के अंतर्गत उनके मिशन को साकार करने के लिए श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के आदेशों के अनुपालन में अवैध शराब के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के निकट पर्यवेक्षण में शुक्रवार को बुग्गावाला पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध धरपकड़ की कार्रवाई की। जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी। बुग्गावाला पुलिस ने एक अभियुक्ता कमलेश पत्नी शिवकुमार निवासी रसूलपुर टोंगिया को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वही अभियुक्ता के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
✍🏻 ज़ाकिर गौड़