रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर दबोचा
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में गठित टीम द्वारा अभियुक्त को 25 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोचा गया।जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मु०अ०स०:-356/2022 धारा 60 EX act में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसे समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
नाम पता अभियुक्त
चन्दन सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम आलमपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार
बरामदगी
25 लीटर कच्ची शराब
पुलिस टीम
1- का०1154 अजीत तोमर
2- का०576 बलबीर तोमर