चमन लाल महाविद्यालय में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोवर्स रेंजर्स की ओर से दूसरा परवीन कैंप का आयोजन किया
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढौरा l चमन लाल महाविद्यालय में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोवर्स रेंजर्स की ओर से दूसरा परवीन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राम कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया साथ ही उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए संबोधित किया कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के अंदर आत्मविश्वास की बढ़ोतरी करते हैं और आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी भी बनाते हैं l इस शिविर के अंतर्गत रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षक श्री रकम पाल सिंह जी ने बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा लाठी चलाना योग सूर्य नमस्कार ताइक्वांडो एवं चिकित्सा संबंधित प्रशिक्षण दिया गया l बिना बर्तन के खाना बनाने का भी प्रशिक्षण दिया गया l कैंप का अवलोकन महा विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव श्री अरुण हरित ने किया l दूसरा परवीन कैंप के अंतर्गत बेस्ट अनुशासन रोवर्स में छात्रा निक्की एवं अंजलि और बेस्ट रोवर्स में उजमा ,मुस्कान ,निशा स्वाति, फिजा और पायल, सोनाली और रहमानी सर्वोच्च रहीl कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ऋचा चौहान एवं डॉ. सूर्यकांत शर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया lदूसरी और महाविद्यालय में सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच केंद्र का केंद्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लंढोरा सामुदायिक केंद्र से प्रभारी डॉ. संतोष मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किए गए l शिविर में लगभग 150 छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य की जांच की गई तथा लगभग 160 छात्र-छात्राओं के ब्लड ग्रुप टेस्ट किए गए l इस शिविर के अंतर्गत छात्र छात्राओं को आयरन, कैल्शियम की दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गईl इस स्वास्थ्य जांच शिविर में दीपक्षी, रमा भारती अनामिका ,अदिति गौतम, नवीन कुमार का विशेष सहयोग रहा l कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रभात सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के शिविर का आयोजन अत्यंत आवश्यक है ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को स्वास्थ्य की जांच समय पर नहीं मिल पाती जिसके कारण उनका पोषण नहीं हो पाता l महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दीपा अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य जांच ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अति आवश्यक है जिसके कारण उनका उचित इलाज नहीं हो पाता lइस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे l