प्रदूषण विभाग ने वाटर हायर वेस्टिंग प्लांट करी जांच। नगर पंचायत को भेजा नोटिस।
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढौरा प्रदूषण विभाग के मॉनिटरिंग असिस्टेंट ने लंढोरा में बनाए गए वाटर हायर वेस्टिंग प्लांट की जांच की। एम ए सुनील डबराल का कहना है कि इस मामले में नगर पंचायत को नोटिस भेजकर इसके बारे मैं पूरी जानकारी ली जाएगी। लंढौरा में काफी समय से काली मंदिर के पास स्थित बड़े तालाब अवर फ्लो की समस्या बनी हुई है। हाल ही में नगर पंचायत की और इस समस्या को कम करने के लिए करीब पांच लाख रुपए की लागत से वाटर हायर वेस्टिंग प्लांट बनाया गया है इसके जरिए तालाब का अवर फ्लो पानी जमीन के अंदर पहुंचाया जाएगा। वही लंढोरा निवासी तौसीफ ने प्रदूषण विभाग को पत्र देकर शिकायत की थी। कि तालाब का गंदा पानी जमीन में जाने से क्षेत्र का पानी प्रदूषित हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा शुक्रवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मॉनिटरिंग असिस्टेंट सुनील डबराल ने मामले की जांच की। एमए सुनील डबराल का कहना है इस संबंध में लंढोरा नगर पंचायत को नोटिस भेजा जाएगा। नोटिस के जरिए नगर पंचायत से जानकारी ली जाएगी। किस आधार पर तालाब का गंदा पानी जमीन के अंदर छोड़ा जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।