रिपोर्ट बुरहान राजपूत
पूर्व कैबिनेट मंत्री के जन्मदिन पर समर्थकों ने केक काटकर दी बधाई, दीघार्यु की कामना कीपिरान कलियरउत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के जन्मदिन के अवसर पर राव काले खां के कैंप कार्यालय पर उनके समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान समर्थकों ने फूल मालाओं और केक काट पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को जन्मदिन की बधाई दी। सोमवार को कलियर रहमतपुर रोड पर हज कमेटी सदस्य राव काले खां के कैंप कार्यालय पर सैकड़ो समर्थकों ने उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के जन्मदिन पर केक काटकर बधाई दी। इस दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने केक काटा और वहां पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर उनका धन्यवाद किया। मौके पर मौजूद राव काले और उनके समर्थकों ने उनकी दीघार्यु की कामना की।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, रुड़की ब्लॉक प्रमुख लुबना राव, अल्पसंख्यक मोर्चे के महामंत्री राव अजमत खां, ललित अग्रवाल, हाजी राव इनाम, सम्मून अली, पूर्व उप प्रधान राव फुरकान,पूर्व प्रधान गुरमुख, राव वरिश, डॉक्टर सोहलत, राव शाकिर, राव मोइन, राव गुलफाम, राव अजमल,राव आशू , राव बिलाल, वाहात, तंजीम अली, आदि सैकडो समर्थक मौजूद रहे।