5000रूपये का इनामी फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार खानपुर पुलिस ने ₹5000 के इनामी अभियुक्त को मसखन फिना बिजनौर उत्तर प्रदेश से देर रात दबिश देकर गिरफ्तार किया है खानपुर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा अपराधी की गिरफ्तारी हेतु इनामी श्रेणी में उद्योषित ₹5000 इनाम रखा था इनामी अभियुक्त के खिलाफ थाना खानपुर में पंजीकृत मु o अ o स 127/2020 धारा 419, 420, 467, 468, 470 भाo द oवि o मैं मुकदमा पंजीकृत था अभियुक्त मुकदमा पंजीकृत के समय से ही लगातार फरार चल रहा था पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी अपनी गिरफ्तारी से लगातार फरार चल रहा था जिसकी धरपकड़ के लिए थानाध्यक्ष खानपुर दवारा टीम का गठन किया गया जिसमें रविंद्र कुमार थानाध्यक्ष खानपुर, उ o नि o नवीन चौहान, कानि o अजीत तोमर, कनि o रविंद्र सिंह रावत आदि की टीम बनाई गई जिस पर पुलिस ने भुखमरी के बताए ठिकाने की घेराबंदी कर युक्तको पंकज पुत्र राय बहादुर निवासी ग्राम पीना तo चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को मसखन फिना बिजनौर उत्तर प्रदेश से देर रात दबिश देकर दबोच लिया जिसको आज आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
शांति भंग करने पर पुलिस टीम ने 4 अभियुक्तों को धारा 151 C.R.P.C. के तहत हिरासत में लिया
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l लड़ाई झगड़े सम्बन्धी प्रकरण में पुलिस टीvम ने 151 C.R.P.C. के तहत की कार्यवाही, 04 आरोपी दबोचे कोतवाली रानीपुर दिनांक 05.01.2023 को रानीपुर क्षेत्र में लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग करने पर पुलिस टीम ने 04 अभियुक्तों को धारा 151 C.R.P.C. के तहत हिरासत में लेकर विधिसम्मत कार्यवाही की गईl अभियुक्त […]
दो दिन पूर्व हुए पोपिन हत्याकांड का खुलासा
दो दिन पूर्व हुए पोपिन हत्याकांड का खुलासा lबहादराबाद 23 फरवरी ( महिपाल )दो दिन पूर्व भेल स्टेडियम लें पीछे मिली लाश का पुलिस ने आज खुलाशा करते हुए बताया कि दोस्त ने ही की थी पोपिन की हत्या l हत्या के पीछे नशे की लत पूरी करने के लिए पहले लूट का प्रयास सामने […]
गोकशी के मुकदमों में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
गोकशी के मुकदमों में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा l लक्सर उत्तराखंड गोकशी संरक्षण अधिनियम मैं वांछित अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली लक्सर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 433/ 2023 3 /5 /11 मैं मुकदमा पंजीकृत है l अभियुक्त तभी से लगातार फरार चल रहा है जिसकी धरपकड़ के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक […]