अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पशु साइड में आग लगाने से दो पशु झुलसे l
लक्सर क्षेत्र के बालचंद वाला में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पशु साइड में आग लगाने से दो पशु बुरी तरह झुलस गए हैं विजेंदर सिंह निवासी ग्राम बालचंद वाला ने गोवर्धनपुर पुलिस चौकी में एक पत्र देकर बताया कि जहां पर हमारे पशु साइड मैं बंधे हुए थे वहां हमारा कच्चा घर था उस कच्चे घर में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रात्रि को करीब 2:30 बजे आग लगा दी गई जिससे हमारे दो पशु बुरी तरह झुलस गए जिनका बचना मुश्किल है उसने बताया कि हमारे पहले भी पशुओं की चोरी कर ली गई थी ना जाने कौन हमारे पीछे पड़ा हुआ है उसने बताया कि हमारे जो 2 पशु थे दोनों झुलस गए हैं हम मजबूर हैं और हमारे पास इतना पैसा भी नहीं है उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारे जो नुकसान हुआ है उसे किसी भी फंड से पूरा करवाने की कोशिश करें उन्होंने कहा हमने एक पत्र गोवर्धनपुर पुलिस चौकी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी प्रार्थना पत्र दिया हैl