पुलिस ने अवैध चाकू के साथ दो आरोपी किए गिरफ्तार l
लक्सर पुलिस ने आज अवैध चाकू के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है उसमें सूचना मिली थी की दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में अवैध चाकू लिए घूम रहे हैं उसमें हेड कांस्टेबल दिनेश कांस्टेबल तरसेम व दिगंबर को उन पर निगरानी के लिए भेजा गया मुखबिर की बताई हुई जगह पर दबिश देकर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो अवैध चाकू बरामद हुए उन्होंने बताया पकड़े गए व्यक्तियों के नाम आकाश उर्फ भोला पुत्र विक्रम निवासी वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर लक्सर व श्रीकांत उर्फ गुल्ली पुत्र सुमेर चंद निवासी ग्राम उपरोक्त बताए गए हैं जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l