रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
गोवंश संरक्षण अधिनियम में फरार चल रहे ₹5000/- के इनामी आया गिरफ्त में
कई मुकदमों में आरोपी इनामी अभियुक्त के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद
थाना बहादराबाद
एसएसपी श्री अजय सिंह के निर्देश पर वांछित/इनामी अभियुक्तों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने मुoअoसo 481/22 धारा 3,5,11 गोवंश संरक्षण अधिनियम में फरार चल रहे ₹5000/- के इनामी अभियुक्त वरीश पुत्र पीरु निवासी ग्राम बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद को तमचा व कारतूस के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। बरामदगी के आधार पर इनामी अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया।
आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0 225/14 धारा 3/5/11 गौवश सरक्षण अधि0 व 3/11 पशु क्रुरता अधि0
2- मु0अ0स0 132/15 धारा 3/5/11 गौवश सरक्षण अधि0 व 3/11 पशु क्रुरता अधि0
3- मु0अ0स0 27/17 धारा गुण्डा अधि0
4- मु0अ0स0 15/19 धारा 110 सीआरपीसी
5- मु0अ0स0 153/19 धारा 3/5/11 गौवश सरक्षण अधि0
6- मु0अ0स0 101/21 धारा 380 भादवि
7- मु0अ0स0 348/22 धारा गुण्डा अधि0
8- मु0अ0स0 226/22 धारा 3/5/11 गौवश सरक्षण अधि0
9-मु0अ0स0 481/22 धारा 3/5/11 गौवश सरक्षण अधि0
10- मु0अ0स0 04/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट
11- मु0अ0स0 53/15 धारा 3/11 पशु क्रुरता अधि0व 6/11(2) उ0 गौवश सरक्षण अधि0(थाना मुनिकीरेती टिहरी गढवाल)
12- मु0अ0स0 16/15 धारा 3/11 पशु क्रुरता अधि0व 6/11(2) उ0 गौवश सरक्षण अधि0(थाना नरेन्द्र नगर टिहरी गढवाल)
पुलिस टीम
1-उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
2-का0 764 दिनेश चौहान
3-का0 596 अकित कुमार