अलग-अलग मामलों में माननीय न्यायालयों से वंचित चले पांच वारंटी गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने माननीय नयायालो से फरार चल रहे 5 वारंटीयों को को धर दबोचाl लक्सर कोतवाल प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि कुछ व्यक्ति माननीय न्यायालयों से वंचित चले थे जिनके माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे जिनकी धरपकड़ के लिए अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक नरेंद्र तोमर कनिo पंचम, कनि o देवेंद्र, म का रितु शर्मा, कांस्टेबल मनदीप, कांस्टेबल प्रकाश, कांस्टेबल हमीद , कांस्टेबल शूरवीर आदि की टीम बनाई गई पुलिस टीम द्वारा निम्नलिखित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया नंबर 1 सोनू पुत्र इब्राहिम निवासी सुल्तानपुर लक्सर ( मामला दहेज ) 2 मुकर्रम अली पुत्र इब्राहिम निवासी सुलतानपुर आदमपुर ( मामला दहेज )3, शकील पुत्र यासीन निवासी बसेड़ी खादर लक्सर धारा 138 एन आई एक्ट के मामले में,4, एहसान पुत्र हाशिम निवासी नगला किताब लक्सर धारा 138 एन आई एक्ट के मामले में हरिद्वार,5, श्रीमती साजिदा पत्नी इब्राहिम निवासी सुल्तानपुर आदमपुर लक्सर मामला दर्ज आदि अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया है जिनको आज निम्नानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
रशीदिया एजुकेशनल मदरसा में मनाया हरेला पर्व लगाए पेड़
रशीदिया एजुकेशनल मदरसा में मनाया हरेला पर्व लगाए पेड़।रिपोर्ट पहल सिंह राणालक्सर रशीदिया एजुकेशनल सोशल वेलफेयर एंड सपोर्ट सोसाइटी के अंतर्गत मदरसा केजीएन पब्लिक स्कूल जसोदरपुर व मदरसा रशीदिया जूनियर हाई स्कूल मोहम्मदपुर कुन्हारी में हरेला के पर्व पर वृक्षारोपण किया गया विद्यालय प्रभारी फरीद अहमद ने कहा की सभी को बीमारी से बचने के […]
अवैध तमंचे के साथ धरे 04 अभियुक्त 04 तमंचे, 04 जिंदा कारतूस बरामद l
अवैध तमंचे के साथ धरे 04 अभियुक्त 04 तमंचे, 04 जिंदा कारतूस बरामद l रिपोर्ट महिपाल शर्मा lपिछले कुछ दिनो से सोशल मीडिया साइट पर कुछ युवकों द्वारा अवैध असलाह के साथ फोटो व वीडियो डालकर भय का माहौल बनाया जा रहा था। जिस पर कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी पूर्व में शिकायत की गई […]
हिस्ट्रीशीटर सहित 4 गिरफ्तार l
हिस्ट्रीशीटर सहित 4 गिरफ्तार lथाना बहादराबाद पुलिस ने लम्बे समय से न्यायालय से अनुपस्थित चले आ रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश पर गैर जमानती अभियुक्तों की धर पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज एक हिस्ट्रीशीटर […]