लोहे की अंगल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने भारत आयल वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड ( कचरा फैक्ट्री ) कुआं खेड़ा से लोहे के एंगल चोरी करके ले जाते हुए अभियुक्त मोनू कश्यप पुत्र रामकुमार कश्यप निवासी टोडा कल्याणपुर थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया की वादी परवेज आलम पुत्र जफरुद्दीन निवासी ऑपरेशन मैनेजर भारत आयल वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड कुआं खेड़ा, कोतवाली लकसर जिला हरिद्वार तहरीर मिली थी कि जिसकी तहरीर पर अभियुक्त को पकड़कर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त मोनू कश्यप को माननीय न्यालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, l
घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, l लक्सर कोतवाली पुलिस के कांस्टेबल नवीन चंद्र व उसके हम रहा कॉन्स्टेबल रघुवीर दवारा चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे अभियुक्त को अवैध चीकू के साथ कुन्हारी चौक से गिरफ्तार किया गया है l […]
अवैध शराब के साथ आरोपी तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
अवैध शराब के साथ आरोपी तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे रिपोर्ट लक्सर संवाद दाता लक्सर पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ कायर्वाही करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 40 लीटर अवैध कच्ची शराब और एक स्प्लेंडर […]
खेड़ी कला गांव में जेके टायर द्वारा किया गया निशुल्क जांच शिविर का आयोजन।
खेड़ी कला गांव में जेके टायर द्वारा किया गया निशुल्क जांच शिविर का आयोजन।लक्सर क्षेत्र के खेड़ी कला गांव में जेके टायर कम्पनि द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया लक्सर कैंवेडिस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ए यूनिट आफ जेके टायर द्वारा ब्रहस्पतिवार को खेड़ी कला में सीएसआर नीति […]