तहसील प्रशासन की नाक के नीचे नियमाविरुद्ध दौड़ रहे खनन सामग्री से लदे वाहन , एआरटीओ ने छापेमारी कर एक डंपर व् एक ट्रैक्टर- ट्रॉली को किया सीज।
लक्सर।तहसील प्रशासन की नाक के नीचे खनन सामग्री से लदे वाहन अवैध तरीके से धड़ल्ले से दौड़ रहे थे, मामले का संज्ञान लेते हुए एआरटीओ ने छापेमारी कर अवैध तरीके से परिवहन कर रहे मिट्टी खनन सामग्री से लदे एक ट्रैक्टर ट्राली व एक डंपर को सीज कर दिया है।दरअसल, जानकारी के अनुसार काफी लंबे समय से लक्सर क्षेत्र में स्थित स्थानीय भट्टा स्वामी द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से मिट्टी खनन व परिवहन किया जा रहा था जिसका स्थानीय लोगों द्वारा समय-समय पर विरोध किया जा रहा था । लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा भट्टा स्वामी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही थी वही स्थानीय प्रशासन लगातार भाट्टा स्वामी द्वारा किए जा रहा है मिट्टी खनन व परिवाहन को वैध बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा था। इसी मामले में संज्ञान लेते हुए एआरटीओ ने लक्सर क्षेत्र में छापेमारी कर मिट्टी खनन से लदे अवैध रूप से परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर ट्राली व एक डंपर को सीज कर दिया है। जो तहसील प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। वहीं एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान ने बताया की बिना परमिट के बिना टैक्स के परिवहन कर रहे मिट्टी से लदे डंपर को थाना खानपुर में सीज किया गया व मिट्टी से लदे एक ट्रैक्टर ट्राली को लक्सर थाने सीज किया गया है। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।