माननीय न्यायालय के आदेश पर दो वारंटी को किया गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने माननीय न्यायालय के आदेश पर दो वारंटीयों को गिरफ्तार किया है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिस पुलिस टीम में उप निरीक्षक पुनीत दानोंसी, उप निरीक्षक गीता चौहान, कांस्टेबल अवनेश राणा, होमगार्ड प्रीति आदि की टीम बनाई गई जिनके द्वारा दो वारंटी रीना पत्नी मोहन सिंह निवासी लक्सर गांव कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष को वार्ड संख्या 1423/20 आबकारी अधिनियम मैं उनके घर से गिरफ्तार किया तथा वारंटी रूपा उर्फ रूपराम निवासी रसूलपुर उर्फ कंकर खाता थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार वार्ड संख्या 1510/20 धारा 406/120 B आईपीसी में गिरफ्तार किया गया है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा दो वारंटी यों को गिरफ्तार किया गया है दोनों वारंटी ओं का आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
भारी बारिश से सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त, घरों में भरा बरसात का पानी, तीन मोटर साईकिले बही
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lभारी बारिश से सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त, घरों में भरा बरसात का पानी, तीन मोटर साईकिले बही lबहादराबादक्षेत्र में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से एक और जहाँ तापमान में आई गिरावट से जनता को गर्मी से राहत मिली है दूसरी ओर चारों ओर भरे पानी से जनता को […]
कलियर पहुंचे नवनियुक्त ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह ने परिजनों के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर ओर फूल पेश किए।
कलियर पहुंचे नवनियुक्त ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह ने परिजनों के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर ओर फूल पेश किए। इस दौरान उन्होंने साबरी गेस्ट हाउस, लंगर खाना आदि स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दरगाह प्रबंधन को साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।जेएम रुड़की अभिनव शाह ने रविवार […]
वृक्ष लगाओ देश बचाओ
रिपोर्ट सलीम फारुकी वृक्ष लगाओ देश बचाओदिनांक 9 7 2023 को लाठर देवा हुण के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के बैनर तले वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान ममता प्रतिनिधि अशोक चौधरी के करकमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर अशोक चौधरी ने जनता को संबोधित […]