रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
अपराधियों पर हरिद्वार पुलिस का वार जारी
लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर की जंगम संपत्ति / सामान सहित की कुर्क
बहादराबाद
जनपद हरिद्वार को अपराध मुक्त बनाए जाने के संकल्प लिए जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा सभी थानों को अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश के अनुपालन में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा आज दिनाँक 06/01/22 को माननीय न्यायालय हरिद्वार के आदेशानुसार लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रशीटर वारंटी/अभियुक्त चमन उर्फ फयाज पुत्र मुश्ताक निवासी ग्राम भौरी डेरा, थाना बहादराबाद जो कि अपने घर से कुछ कीमती सामान / मकान को बेचकर मफरूर होने की फिराक में था जिसके मकान से खिड़की दरवाजों चौखट सहित जंगम संपत्ति की कुर्की की गई ।
पुलिस टीम
1- श्री नितेश शर्मा थानाध्यक्ष बहादराबाद ।
- उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज चौकी प्रभारी शांतरशाह
3 उप निरी0 जगमोहन सिंह
4- का0 विपिन सकलानी
5 का0 दिनेश चौहान
6 का0 अंकित कुमार
7 का0 सौरभ बिष्ट
8 का0 सुशील चौहान
9 का0 वीरेंद्र चौहान
10 म0 का0 रचना
11 म0 का0 कविता