ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए किया गया चौपाल का आयोजन l
लक्सर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर ग्राम भीकमपुर में किया गया चौपाल का आयोजन लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री करने के लिए चलाई जा रही ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने के लिए आज 7 जनवरी 2023 को ग्राम भीकमपुर में एसएसपी के आदेश पर एक चौपाल का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि नशे के संबंध में वार्ता की गई और ग्रामीणों को चेताया गया कि नशे के कारोबार को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबार की मदद करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि अगर कोई नशे का कारोबार करने वाले की मदद करेगा तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा इस भीकमपुर चौपाल में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे