Uncategorized

सिडकुल में हुई लूट की घटना से पुलिस अलर्ट मोड़ पर l

सिडकुल में हुई लूट की घटना से पुलिस अलर्ट मोड़ पर l
बहादराबाद 8 जनवरी ( महिपाल )
व्यापारियों संग की बैठक l
बीते कल सिडकुल थाना क्षेत्र में कम्पनी के चौकीदारों को बंधक बना कर बदमाशों ने डकैती को अंजाम डे दिया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने निर्देश पर थाना बहादराबाद की बाजार चौकी पर पुलिस तथा व्यापारियों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया l बैठक को सम्बोधित करते हुए थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए ताकि इसी घटनाओं को रोका जा सके l दुकानदारों ने पुलिस को आश्वाशन देते हुईबकाहा कि वे अपने संस्थानों पर सीसीटीवी कैमरे जल्द ही लगवा देंगे l वही दुकानदारों ने पुलिस से मांग की कि दुकानों के सामबे लोग अपनी कार आदि पार्क कार देते हैं जिस कारण उन्हें भारी नुकसान उठाने के साथ ही बाज़ारो में जाम से दो चार होना पड़ता है इसे रोकना जरुरी है और कहा कि व्यापार मंडल ने शनिवार को बाजार बंदी कराई थी लेकिन कुछ दुकानदार अपनी दुकाने बंद नहीं कर रहे हैं उन्हें भी चेतावनी दिब्ज़ानी चाहिए l थाना अध्यक्ष ने कहा कि जाम की समस्या को देखते ऐसे वाहन चालकों खिलाफ चलानी की कार्यवाही कि जाएगी ल
बैठक में उमेश शर्मा, हन्नी कथूरिया,ग्राम प्रधान नीरज चौहान, व्यापार मंडलअध्यक्ष हितेश चौहान, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, संगीत चौहान, रिफत खान, आशु वर्मा, सुमित जुमर, सतीश पाल, अश्वनी कुमार, प्रियांश, लल्ला उर्फ़ कृष्ण कुमार ( जिला पंचायत सदस्य ), रोहित चौहान, रोहित, अनिल प्रजापति, आदि दुकानदार मौज़ूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *