लक्सर पुलिस ने किया एक वारंटी को गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने वारंटीयों के खिलाफ गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जिसकी धरपकड़ के लिए कोतवाल प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक नरेंद्र तोमर कांस्टेबल अजीत, महिला होमगार्ड प्रीति आदि की टीम बनाई गए जिनके द्वारा छापेमारी कर वारंटी अभियोक्ता श्रीमती गुलशन पत्नी फुरकान निवासी सुलतानपुर आदमपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार क़ो ग्राम भिककमपुर से गिरफ्तार किया गया है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा एक वारंटी अभीयुक्ता श्रीमती गुलशन को ग्राम भिककमपुर से गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ माननीय न्यायालय के द्वारा गिरफ्तारी के वारंट जारी किए गए थे उक्त महिला को आज निम्नानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु एस०एस०पी० हरिद्वार के आदेश पर ग्राम मरगूबपुर में आयोजित की गई चौपाल
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु एस०एस०पी० हरिद्वार के आदेश पर ग्राम मरगूबपुर में आयोजित की गई चौपाल नशे के विरुद्ध विधिनुरूप दंडिक कार्यवाही, जागरूकता व संवेदीकरण अभियान जारी रहेगा ।
गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी के डांस कोरियोग्राफर व पूरी डांस टीम ने गोवर्धन पर्व की समस्त देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी –
रिपोर्ट राकेश अरोड़ा गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी के डांस कोरियोग्राफर व पूरी डांस टीम ने गोवर्धन पर्व की समस्त देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी —डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरामुजफ्फर नगर (राकेश अरोरा) प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड ऊपरी मंजिल पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी के […]
वांछित चल रहे अभियुक्ततो को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
रिपोर्ट पहल सिंह वांछित चल रहे अभियुक्ततो को पुलिस ने किया गिरफ्तार. लक्सर मुस्तकीम पुत्र रसीद निवासी कासमपुर नवादा थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार ने तहरीर देकर यासीन व नफीस आदि द्वारा मारपीट करने व जान से मारने की नीयत से गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया था घटना की […]