पाच हजार का इनामी गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने ₹5000 के इनामी अभियुक्त को जौनपुर से गिरफ्तार किया है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार महोदय के निर्देशन पर जनपद में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया जिस पर मुखबिर सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दिलशाद पुत्र मूनफेत निवासी ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को ग्राम जौनपुर से गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ मुo अoसo 909 /22 धारा 326 भादवी में लगातार फरार चल रहा था जिसकी धरपकड़ के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक लकसर, उo निo अंकुर शर्मा, उo निo मनोज नैटियाल, उo निo अहसान अली sog, कानिo अनिल व् कानिo यशपाल आदि टीम के द्वारा ग्राम जैनपुर से गिरफतार किया है जिसको नियमानुसार मानीय न्यालय के समक्ष पेस किया जा रहा है
Related Articles
एक और नशे का सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lएक और नशे का सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे* ” ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 को सफल बनाना है,उत्तराखंड को नशा मुक्त कराना है” रानीपुर पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही एक अभियुक्त को 15.54 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 […]
स्कूल के बच्चों में चले जमकर लात घुसे
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल में सीनियर छात्र से हुए विवाद के बाद जूनियर छात्र ने अपने साथी बुलाकर सीनियर छात्र के दोस्त को बुरी तरह दौड़ा-दौड़ा कर पीट डाला। मारपीट में छात्र के मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित छात्र […]
मुखबिर की अचूक सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये थाना खानपुर पुलिस 10 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफतार
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lमाननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान एवं वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी लक्सर महोदय के दिशा निर्देशन में मुखबिर की अचूक सूचना के आधार […]