शांति व्यवस्था व् कानून व्यवस्था भंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार l लक्सर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन की सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस क़ो रवि सैनी द्वारा अपनी पत्नी रीना सैनी के साथ मारपीट की सूचना प्राप्त हुई जिसको चेतक कर्मचारी गण ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बहुत समझाया लेकिन नहीं माना तथा दूसरी सूचना पर मुंडा खेड़ा कला में जमीनी विवाद पर झगड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर चेतक कर्मचारीगण तत्काल मौके पर जांच की गई तो जांच में पाया गया शहनवाज उर्फ कल्लू द्वारा पड़ोसी को मारपीट व झूठे मामले में फंसाने की झूटी सूचना दी गई मौके पर शाहनवाज उपरोक्त को समझाया गया किंतु नहीं माने झगड़े पर उतारू हो गए उपरोक्त दोनों सूचना में दोनों व्यक्तियों को किसी संगे अपराध के जाने की दृष्टिगत अंतर्गत धारा 151 सीआरसीपी C R P C मे गिरफ्तार किया गया l कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों व्यक्तियों की शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था भंग करने पर गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तगण को निम्नानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैl
Related Articles
लक्सर पुलिस ने फिर से सैद मारी ट्रैक्टर ट्राली चोर को मैं ट्रैक्टर ट्राली के किया गिरफ्तार l
लक्सर पुलिस ने फिर से सैद मारी ट्रैक्टर ट्राली चोर को मैं ट्रैक्टर ट्राली के किया गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने एक बार फिर से सैद मारी ट्रैक्टर ट्राली जोर को मैं ट्रैक्टर ट्राली के गिरफ्तार किया है l जितेंद्र चौधरी निवासी नगला किताब कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार दिनांक 18, 2, 2030 को श्री सीमेंट […]
मंगलौर कोतवाली पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार ने कोतवाली का किया निरीक्षण।
मंगलौर कोतवाली पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार ने कोतवाली का किया निरीक्षण। 👉 रिपोर्ट सद्दाम अली मंगलौर कोतवाली पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार को सबसे पहले गॉड ने सलामी दी और फिर एसएसपी अजय सिंह ने उनका स्वागत किया इसके बाद उन्होंने कोतवाली में उप निरीक्षक विवेचना के लिए बनाए गए कक्ष का लोकार्पण किया। इसके बाद […]
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या परिजनों में मचा कोहराम l
रिपोर्ट पहल सिंह राणा 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या परिजनों में मचा कोहराम l लक्सर क्षेत्र के सिद्धू गांव में एक 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि जिस वक्त सुबह को लोग अपने खेतों में जाते हैं तो किसी ने देखा की […]