दो वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने 2 वारंटी जो न्यायालय से विभिन्न मामलों में फरार चल रहे थे l पुलिस ने गिरफ्तार किया है कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि विभिन्न मामलों में फरार चल रहे सत्यपाल शर्मा निवासी अंम्बूवाला पथरी जिला हरिद्वार व् धर्म वीर पुत्र मोहन सिंह निवासी रसूलपुर कंकर खाता कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया है जिनको आज निम्नानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक नरेंद्र तोमर कानि मोहन खोलिया आदि शामिल रहे l
Related Articles
यहां मिली अबतक की सबसे बड़ी गुफा-
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l यहां मिली अबतक की सबसे बड़ी गुफा- पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में महाकाली मंदिर से एक किलोमीटर दूरी पर मिली यह गुफा यहाँ स्थित सभी गुफा से बडी गुफा मानी जा रही है। वहीं अब अचानक इस गुफा के प्रति लोगों की आस्था बढ़ गई है। 8 तल व 200 मीटर गहरी […]
इंश्योरेंस कम्पनी आ्फ इण्डिया द्वारा तैयार मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को कैम्प कार्यालय रोशनाबाद से आजादी के अमृत फसल बीमा योजना के प्रचार के लिए महोत्सव के अन्तर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मोबाईल वेन को हरि झंडी दिखा कार रवाना किया lबहादराबाद 1 दिसंबर ( महिपाल )रबी-2022-23 के प्रचार-प्रसार हेतु एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आ्फ इण्डिया द्वारा […]
8 माह पहले हुई शिकायत विभागीय लापरवाही के चलते तहसील दिवस में मामला गरमाया जांच करने पहुंचे विभागीय अधिकारी।
8माह पहले हुई शिकायतविभागीय लापरवाही के चलते तहसील दिवस में मामला गरमाया जांच करने पहुंचे विभागीय अधिकारी।लक्सर के डौसनी ग्राम पंचायत में एक अनोखा मामला सामने आया है गांव में राशन डीलर की दुकान पिछले 27 वर्षों से जिस व्यक्ति के नाम चल रही है वह न हीं तो इस ग्राम पंचायत का रहने वाला […]