उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड मेडल l हरिद्वार के खिलाड़ियों ने धावक व बैडबीटन खेल में खेलकर उत्तराखंड की सम्पूर्ण एसोसिएशन ने नेपाल में सभी खिलाड़ियों को प्राजित करते हुए जीत हासिल कर गोल्ड मेडिल जिता है उत्तरखण्ड एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सतीश कुमार ने बताया कि हमारी उत्तराखंड राज्य के जिला हरिद्वार की टीम ने उत्तराखंड राज्य का नाम ऊंचा किया है हमारी टीम में सागर धावक. 200मीटर , अंडर 21 ,कार्तिक चौहान 400 मीटर अंडर 17, अवनीत चौहान 100 मीटर अंडर 21, ने दौड़ में मेडल हासिल किया ओर कृष्ण सब्बरवाल वंश उपाध्याय,कृतिक दत्ता ने बैडबिंटन मे खिलाड़ियों को हराते हुए अपने देश के लिए मेडल को अपने नाम किया , सभी खिलाड़ियों के साथ गये उत्तराखंड, एसोसिएशन के प्रेजिडेंट ललित कुमार अपने सभी खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया की खिलाड़ि क़ो विश्वास दिलाया की यह खिलाडी आगे जाकर अपने राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे,उत्तराखंड एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सतीश कुमार प्रेसिडेंट ललित कुमार के साथ उत्तराखंड की संपूर्ण एसोसिएशन ने नेपाल से आए सभी खिलाड़ियों जीत की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है
Related Articles
पति से परेशान होकर पत्नी ने लगाई फांसी। पति था जुहारी
पति से परेशान होकर पत्नी ने लगाई फांसी। पति था जुहारी 👉✍🏻 रिपोर्टर सद्दाम अली हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में फास्ट फूड का स्टॉल लगाकर घर का खर्चा चलाने वाली 28 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक विवाहिता का पति दिवाली पर जुए में घर के जेवर और […]
भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को मिला नगर के व्यापारियों का समर्थन,समस्याओं के निराकरण हेतु दिया आश्वासन
रिपोर्ट रुड़की संवाददाता रुड़की।हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर के व्यापारियों द्वारा दिए गए समर्थन पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर आज जहां हर वर्ग-जाति का समर्थन मिल रहा है,वहीं व्यापारियों द्वारा दिया गया खुला समर्थन भी इस […]
ससुराल वालों पर मारपीट, दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने, तेजाब पिला कर मरने के मुक़दमे में दो गिरफ्तार 4 फरार l
ससुराल वालों पर मारपीट, दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने, तेजाब पिला कर मरने के मुक़दमे में दो गिरफ्तार 4 फरार lबहादराबाद 19 अक्टूबर ( महिपाल ) थाना पथरी के गाँव घिस्सूपुरा निवासी रियाजुल हसन पुत्र यासीन ने थाने में तहरीर देकर अपनी पुत्र के ससुराल वालों पर दहेज़ में कार न लाने को लेकर प्रताड़ित […]