अवैध खनन की सूचना पर पुलिस की छापेमारी 5 बूगियो सहित एक ट्रैक्टर ट्राली सीज l लक्सर पुलिस ने रामपुर राय घड़ी भीकमपुर/ सुल्तानपुर मैं चोरी चुपके कड़ी ठंड व कोहरे की आड़ में गंगा नदी से कुछ लोग बुग्गी व् ट्रैक्टर ट्रॉली से चोरी चुपके से खनन करने वालों को पांच बुग्गी व एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन मै सीज क्या गया है लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग सर्दी व कोहरे का फायदा उठाकर खनन कर मोटी कमाई कर रहे हैं जिसकी धरपकड़ के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया जिसमें उप निरीक्षक अशोक रावत चौकी प्रभारी भीकमपुर, उप निरीक्षक मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर, हेड कांस्टेबल सुधीर, कनि जगत व् कनि अनिल आदि की टीम बनाई गई जिनके द्वारा छापेमारी कर पांच बुग्गी व ट्रैक्टर ट्राली पकड़कर सीज किया गया है जिनकी अवैध खनन के संबंध में रिपोर्ट श्रीमान उप जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेरित की जा रही है उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है उन्होंने ग्राम वासियों को बताया कि अवैध खनन करने वाले की सूचना तुरंत पुलिस को दें जिसे वक्त रहते हुए कार्रवाई की जा सके
Related Articles
मिट्टी के अवैध खनन पर राजस्व विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही में एक डंपर एक जेसीबी को पकड़ किया थाने के सुपुर्द,
रिपोर्ट सलीम उमर मिट्टी के अवैध खनन पर राजस्व विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही में एक डंपर एक जेसीबी को पकड़ किया थाने के सुपुर्द, आपको बताते चलें कि सोमवार की देर शाम को गांव एकड़ खुर्द और इब्राहिमपुर के पास मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था खास मुखबिर की सूचना पर राजस्व विभाग […]
सेवा समिति सिडकुल द्धारा होटल गार्डेनिया में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
सेवा समिति सिडकुल द्धारा होटल गार्डेनिया में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।बहादराबाद 24 मार्च ( महिपाल )सिडकुल सेवा समिति ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन सिडकुल के रखा होटल में कियाl आयोजन में विशेष योगदान संजीव गुप्ता, त्रिलोक सिंह और गगन पाहवा के साथ अध्यक्ष हिमेश कपूर, उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, पराग सक्सैना, महासचिव अनुज […]
सोलानी नदी पर बने रपटे को लेकर निवर्तमान मेयर ने उठाए सवालिया निशान,कहा पहली ही बारिश में बह जाएगा ताश के पत्तों की तरह
रुड़की।सोलानी नदी पर बनाए गए रपटे को लेकर निवर्तमान मेयर गौरव गोयल तथा चौधरी राजेंद्र सिंह एडवोकेट सहित स्थानीय लोगों ने इस पर सवालिया निशान खड़े किए हैं,जिनका कहना है कि अगले माह होने वाली बरसात की मार यह रपटा नहीं झेल पाएगा तथा लाखों रूपयों की लागत मिट्टी में मिल जाएगी।स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि सचिन […]