शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था भंग करने वाले तीन व्यक्ति गिरफ्तार लक्सर पुलिस ने खड़ंजा कुतुबपुर से एक बच्चे को लेकर झगड़े की सूचना प्राप्त हुई मिली सूचना पर चेतक कर्मचारी गण तत्काल मौके पर पहुंच गए दोनों पक्षों को समझाया लेकिन नहीं माने झगड़े पर उतर आए दूसरी सूचना महाराजपुर से मिली जिसमें परिवारिक मामले को लेकर झगड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर चेतक कर्मचारी गण तत्काल मौके पर पहुंचे दोनों पक्षों को बहुत समझाया लेकिन नहीं माने और झगड़े पर उतारू हो गए उपरोक्त दोनों सूचना ओ पर पुलिस ने तीन व्यक्ति को किसी संगे अपराध क्यों जाने की दृष्टि अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया है पकड़े गए अभियुक्तों में सरवन पुत्र काशीराम निवासी महाराजपुर कला कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार, आरिफ पुत्र शमशाद निवासी ग्राम खरंजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार व् शहजाद पुत्र इकरार निवासी उपरोक्त बताया पुलिस टीम कनि o सुरजीत , कनिo सुरवीर व् कनिo मनोज वर्मा द्वारा गिरफ्तार कर अभियुक्त गणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
वाहन चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार बरामद किए चोरी के 03 दोपहिया वाहन
** वाहन चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार बरामद किए चोरी के 03 दोपहिया वाहन**बहादराबाद 22 अगस्त ( महिपाल )वाहन चोरी के कई मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्त प्रदीप उर्फ लक्की पुत्र जरनैल सिंह, निवासी ग्राम ऐथल,थाना पथरी जनपद हरिद्वार की तलाश में जुटी रानीपुर पुलिस द्वारा मैन्युअली […]
ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में संगठित होकर कार्य करने पर दिया जोर
लक्सर।ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के तत्वाधान में हुए पत्रकार सम्मेलन में सैकड़ो स्थानीय एवं दूरदराज के क्षेत्रों से आए पत्रकारों ने भाग लिया।पत्रकार सम्मेलन में अतिथियों के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती रश्मि चौधरी तथा वरिष्ठ समाजसेवी आजाद अली ने विचार व्यक्त कर पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि […]
श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में प्राइमरी वर्ग की अध्यापिका डॉ0 रुचि गर्ग की हुई विदाई
श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में प्राइमरी वर्ग की अध्यापिका डॉ0 रुचि गर्ग की हुई विदाई रिपोर्टर सोमवीर सैनी रुड़की में इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी एवं प्रबंध समिति के सदस्य श्री जयचंद गोयल जी, श्री राजेश वर्मा जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती भारती अग्रवाल […]